15 मार्च तक पूरे करने होंगे छह परियोनाओं के काम
15 मार्च तक पूरे करने होंगे छह परियोजनाओं के काम
नोएडा। 15 मार्च तक शहर में चल रहीं छह परियोजनाओं को पूरा करना होगा। सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। इसमें पार्किंग, अस्पताल, पार्क सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा दूसरे अन्य कार्यों के लिए भी डेडलाइन तय की गई हैं। सेक्टर-150 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर-39 जिला संयुक्त चिकित्सालय, सेक्टर-1, 3 और 5 की पार्किंग के अलावा सेक्टर-38ए स्थित मल्टी लेवल कार पार्किंग का काम मार्च के मध्य तक पूरे करने होंगे। यहां की चार पार्किंग में करीब आठ हजार वाहनों को खड़ी करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, जिला संयुक्त चिकित्सालय को एम्स की तर्ज पर चलाने की बातचीत चल रही है। इससे यहां चिकित्सा की काफी बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके अलावा शहीद भगत सिंह पार्क में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के अलावा लोगों के आकर्षण के केंद्र में और भी काफी चीजें होंगी।
गोल्फ कोर्स और हेबिटेट सेंटर का टेंडर मार्च के मध्य तक
सेक्टर-151ए में प्रस्तावित गोल्फ कोर्स व सेक्टर-94 में प्रस्तावित नोएडा कन्वेंशन एंड हेबिटेट सेंटर के टेंडर निकालने का काम 15 मार्च तक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। टेंडर निकालने के बाद यहां का काम जल्द से जल्द शुरू कराने को कहा गया है।
20 दिन में पर्थला चौक का डिजाइन और एस्टिमेट होगा तैयार
सेक्टर-122 स्थित पर्थला चौक पर ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाना है जो 700 मीटर लंबा सेंट्रल ब्रिज केबल स्टेंड होगा। इसके लिए जीएम की ओर से प्रस्तावित डिजाइन भी प्रस्तुत किया गया। हालांकि सीईओ की ओर से अंतिम तौर पर 20 दिन में इसका डिजाइन और एस्टिमेट तैयार कर मार्च तक टेंडर निकालने के निर्देश दिए गए।
एक्सप्रेसवे पर बनेंगे चार अंडरपास, चौथे का जल्द निकलेगा टेंडर
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चार अंडरपास प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें से एक अंडरपास 2.36 किलोमीटर पर बनना है। इसकी निविदा स्वीकृत हो चुकी है। इसका काम जल्द शुरू होगा। वहीं 10.30 किलोमीटर और 19 किलोमीटर पर प्रस्तावित अंडरपास का टेंडर स्वीकृत कर काम शुरू कराने और 16.4 किलोमीटर पर बनने वाले अंडरपास का टेंडर जल्द से जल्द निकालने के निर्देश दिए गए हैं।
सेक्टर-38ए से सेक्टर-18 पार्किंग तक स्काईवॉक का टेंडर जल्द
सेक्टर-18 में बढ़ते हुए ट्रैफिक जाम से निजात दिलाए जाने के लिए पहले की बैठकों में रोड पर वाहन खड़े न किए जाने के लिए नो व्हीकल पार्किंग जोन बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में नो पार्किंग जोन, बॉटेनिक गार्डन मल्टीलेवल कार पार्किंग से सेक्टर-18 तक स्काईवॉक का टेंडर जल्द निकालने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राधिकरण कार्यालयों पर लगेंगे 5 मेगावाट के सोलर पैनल
प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-6, 37, 39, 5, 19, 20 सहित दूसरे अन्य संस्थानों कार्यालयों पर कुल 5 मेगावाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाने हैं। इस संबंध में सीईओ ने सोलर एनर्जी ऑफ इंडिया से सलाह लेने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द इस परियोजना पर काम शुरू हो सके।
100 स्थानों पर जल्द से जल्द चार्जिंग स्टेशन लगाने के निर्देश
शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए करीब 100 स्थानों पर व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हैं। इस संबंध में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने लिए यूपीपीसीएल से सामंजस्य बनाए रखने की बात कही गई ताकि यह काम जल्द से जल्द पूरे हों। चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) कर रहा है। अभी छह स्थानों पर ऐसे चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं।
बड़े पार्कों में म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो का निकलेगा टेंडर
सेक्टर-91 स्थित औषधि पार्क और सेक्टर-14ए के पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन व लाइट एंड लेजर शो का टेंडर संशोधित शर्तों के साथ निकालने के निर्देश दिए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सुधरेगी एमपी-1 रोड की व्यवस्था
एमपी-1 रोड पर ट्रैफिक जाम कम करने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को दी है। अब सीआरआरआई से रिपोर्ट लेकर इस पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले प्राधिकरण ने शहर की तीन मुख्य सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कवायद शुरू की है।
62 स्थानों पर ई-साइकिल स्टेशन जल्द बनाने के निर्देश
नोएडा प्राधिकरण ने शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ई-साइकिल को अपनाने के प्रति एक अभियान चलाया है। इसके लिए 62 स्थानों पर ई-साइकिल स्टेशन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसका टेंडर निकाला जा चुका है और 2 मार्च अंतिम तिथि तय की गई है। इसकी बिड 03 मार्च को खोली जाएगी।
यूरिनल पर लगेंगे दरवाजे
नोएडा में विभिन्न स्थलों पर जन सामान्य को सुविधा दिलाने के लिए और नोएडा को स्वच्छ रखने के लिए करीब 100 यूरिनल और शौचालयों का निर्माण कराया गया है। सीईओ की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी यूरिनल पर भी दरवाजे लगाये जाने हैं।