दिल्ली पुलिस की अपीलः जरूरी हो तभी घरों से बाहर जाएं
पुलिस ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों से बाहर बहुत जरूरी होने पर ही जाएं। पुलिस ने लोगों से घरों में रहने, एक साथ कई लोगों के एकत्र न होने की भी अपील की।
पुलिस का कहना है कि कोराना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी कार्यक्रम भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। पुलिस ने किसी भी प्रदर्शन पर भी पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।